राष्ट्रीय

उप्र : बांदा में ठंड से 2 और किसानों की मौत

बांदा, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सोमवार को कथित रूप से ठंड लगने से दो और किसानों की मौत हो गई। हालांकि, जिला प्रशासन ने ठंड से मौत की बात से साफ इंकार किया है। एक माह में इस तरह सात किसानों की मौत हो चुकी है। थानाध्यक्ष (गिरवां) विवेक प्रताप सिंह ने मृतक किसान के परिजनों के हवाले से मंगलवार को कहा, महुआ गांव का किसान देवीदीन (50) रविवार रात खेत की सिंचाई करने गया था, जहां वह ठंठ से ऐठ गया। सुबह परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। सोमवार को उसकी मौत हो गई।

नरैनी तहसील के खरौंच गांव के ग्राम प्रधान शिवनारायण सिंह पटेल ने बताया, गांव के किसान शिवप्रसाद यादव (42) ने सोमवार को अपनी गेहूं की फसल में पानी लगाया, और वहीं उसे ठंड लग गई। पड़ोसी किसानों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का कहना है कि परिजनों के मुताबिक दोनों किसानों की मौत ठंड लगने हुई है, इसलिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रपट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्ता ने हालांकि ठंड से किसानों की मौत की बात सिरे से खारिज कर दी है। उन्होंने कहा, ठंड से उसकी मौत होती है, जिसके घर में खाने के लिए अनाज न हो और ओढ़ने के लिए कपड़ा न हो। ये मौतें बीमारी से हुई हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close