खेल

वंडर सीमेंट साथ-7 क्रिकेट में जोनल स्तर के मुकाबले संपन्न हुए

जयपुर, 19 दिसंबर (आईएएनएस)| वंडर सीमेंट साथ-7 क्रिकेट महोत्सव में तहसील और जिला स्तर पर खेले गए मैच संपन्न हो चुके हैं। इस महोत्सव में जिला स्तर पर 51 टीमों ने स्पर्धा की थी। इसमें पुरुष और महिला टीमों को आठ-आठ वर्ग में विभाजित किया गया था।

अब महिला और पुरुष टीमें उदयपुर में होने वाले फाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

इसमें जिला स्तर के मैच राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के 298 से अधिक स्थानों पर खेले गए थे।

इस पर वंडर सीमेंट के निदेशक विवेक पटनी ने कहा, इस महोत्सव को राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के लोगों से काफी सराहना मिल रही है। इसका अब रोमांचक फाइनल 24 दिसंबर को खेला जाएगा, जो इसका सबसे मुख्य हिस्सा है। इसके साथ ही इस महोत्सव का समापन हो जाएगा।

तहसील और जिला स्तर के मैचों में खेलने वाली टीमों ने कुल 12 शतक लगाए। अहमदाबाद में घरेलू महिलाओं का मैच शानदार रहा। जिला स्तर के मैचों को अच्छी सफलता हाथ लगी है।

जिला स्तर पर हिस्सा लेने वाली हर टीम को क्रिकेट किट बैग दिया गया है। इस स्तर पर जीतने वाली टीमों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और 35,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close