सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने पर वाल्मीकि समाज खफा,एफआईआर को दी अर्जी
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दो जानें-माने चेहरे जातिसूचक टिप्पणी की वजह से चर्चा का विषय बन चुके हैं। अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कुछ ऐसा आपत्तिजनक कह दिया है जिससे वाल्मीकि समुदाय के लोग तिलमिला गए हैं। टिप्पणी से आहत वाल्मीकि समाज एक्शन कमेटी, दिल्ली प्रदेश ने पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी को इस बाबत शिकायती पत्र लिखा है।
सलमान खान और शिल्पा शेट्टी का सोशल मीडिया पर एक-एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इन वीडियो में दोनों ने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया है, जिससे समुदाय की भावनाएं आहत हो गई हैं। सोशल मीडिया पर लोगों में दोनों के खिलाफ खासा आक्रोश है। वायरल होते हुए अब ये मामला पुलिस तक जा पहुंचा है।
वाल्मीकि समाज एक्शन कमेटी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने पश्चिम दिल्ली के डीसीपी को शिकायत पत्र लिखा है। इसमें बॉलीवुड के दोनों दिग्गजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि सलमान खान और शिल्पा शेट्टी ने इंटरव्यू में वाल्मीकि समाज के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया है। इस पत्र की फोटो इसके फेसबुक पेज पर भी डाली गई है।