अन्तर्राष्ट्रीय
ब्रिटेन ने जेरूसलम पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का समर्थन किया
संयुक्त राष्ट्र, 19 दिसंबर (आईएएनएस)| ब्रिटेन ने जेरूसलम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का समर्थन किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन के राजदूत मैथ्यू रायक्राप्ट के हवाले से बताया, ब्रिटेन जेरूसलम पर मिस्र के मसौदे के पक्ष में वोट देगा क्योंकि यह जेरूसलम पर हमारे चिरस्थाई रुख और सुरक्षा परिषद के पिछले प्रस्ताव के अनुरूप है।
रायक्राफ्ट ने कहा कि उनके देश को विश्वास है कि जेरूसलम इजरायल और फिलीस्तीन की साझा राजधानी है।
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन का दूतावास तेल अवीव में ही रहेगा।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने छह दिसंबर को जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दी थी।