अन्तर्राष्ट्रीय

माइक पेंस का इजरायल, मिस्र का दौरा स्थगित

वाशिंगटन, 19 दिसंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने इजरायल और मिस्र का अपना दौरा अगले महीने तक के लिए स्थगित कर दिया है। पेंस इन दौरों के तहत मंगलवार को ही रवाना होने वाले हैं।

पेंस ने सदन में बहुप्रतीक्षित कर सुधार विधेयक के पारित होने के मद्देनजर यह फैसला लिया है।

पेंस की प्रेस सचिव एलिसा फाराह ने सोमवार को जारी बयान में कहा, अमेरिकी इतिहास में होने जा रही सबसे बड़ी कर कटौती राष्ट्रपति ट्रंप के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी और यह लाखों मेहनती अमेरिकी नागरिकों के लिए भी राहत भरा कदम होगा।

बयान के मुताबिक, उपराष्ट्रपति इस कर कटौती विधेयक को पारित होते देखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि पेंस अब 14 जनवरी को शुरू होने जा रहे सप्ताह में मिस्र, इजरायल और अन्य संभावित देशों के दौरे पर जा सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close