Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

पाक-“भारत के साथ बेहतर रिश्ते के लिए विश्वास की कमी दूर करने की जरूरत”

Aizaz-Ahmad-Chaudhry_572ed553ce410एजेंसी/ इस्लामाबाद : शनिवार को पाकिस्तान ने कहा कि भारत के साथ बेहतर सम्बन्धों के लिए विश्वास की कमी को दूर करने की जरूरत है. साथ ही अवरुद्ध पड़ी द्विपक्षीय वार्ता को बहाल करने के लिए किसी भी प्रयास का समर्थन करने की भी बात कही. पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने के लिए किसी भी प्रयास का समर्थन करेगा.

चौधरी ने कहा कि दोनों देशों के बीच विश्वास का अभाव है. जिसे दोनों देशों के बीच बेहतर सम्बन्ध बनाने के लिए हटाने की जरूरत है. चौधरी ने यह भी कहा कि भारत के साथ जब भी कभी बातचीत होगी कश्मीर अजेंडा शीर्ष पर रहेगा.

भारतीय जासूस कुलभूषण यादव की गिरफ्तारी को पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में भारतीय संलिप्तता का सबूत करार दिया. जबकि भारत ने स्वीकारा कि यादव नौसेना के पूर्व अधिकारी हैं, लेकिन उनके सरकार से किसी तरह के संबंध से इंकार किया.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close