एटीएम बदलने वाले ठग को सिपाही ने पकड़ा, 2 फरार
हाथरस, 18 दिसम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरसान गेट पर सोमवार को एक सिपाही ने तीन एटीएम ठगों को दबोच लिया। इनमें से दो ठग किसी तरह खुद को छुड़ा कर भाग निकले, लेकिन एक को सिपाही और स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। फिर उसकी जमकर पिटाई करते हुए थाना कोतवाली सदर तक ले गए और पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक आगरा में तैनात सिपाही जयप्रकाश यहां सोमवार सुबह को मुरसान गेट स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से पैसे निकाल रहा था। तभी 3 ठग भी वहां आ गए और उन्होंने जालसाजी कर सिपाही से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया।
एटीएम बदले जाने का शक होने पर सिपाही ने तीनों ठगों को टोका। टोकते ही तीनों ठग भागने लगे, जिस पर सिपाही ने एक ठग समीर को पकड़ लिया और लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर डाली। इसके बाद कोतवाली ले जाकर पुलिस को सौंप दिया।
इस संबंध में एसपी हाथरस सुशील धुले का कहना है कि पीड़ित सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ठग से गहनता से पूछताछ की जाएगी। यह एक गिरोह है जो एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को ठगते हैं और वहीं पुलिस के देर से मौके पर पहुचने की भी जांच की जाएगी।