राष्ट्रीय

उप्र : वायु प्रदूषण को लेकर छात्रों ने निकाली साइकिल रैली

आगरा, 18 दिसंबर (आईएएनएस)| पर्यावरण संस्था ग्रीनपीस, एनएसएस, क्लाइमेट एजेंडा, अमृता विद्या सोसाइटी और दूसरे सिविल सोसाइटी संगठनों ने सोमवार को ताजनगरी आगरा में एक साथ मिलकर वायु प्रदूषण के खिलाफ साइकिल रैली निकाल कर जागरूकता अभियान चलाया। अभियान में शामिल लोगों ने सरकार से वायु प्रदूषण से निपटने के लिए क्षेत्रीय स्वच्छ वायु कार्ययोजना को लागू करने की मांग की। साइकिल रैली नगर निगम इंटर कॉलेज (ताजगंज) से शुरू होकर दशहरा घाट पर जाकर खत्म हुई। रैली में करीब 200 छात्रों और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।

साइकिल रैली से पहले दो दिन लगातार ताजगंज, महताबगंज, पालीवाल पार्क और शहर के विभिन्न इलाकों में वायु प्रदूषण के खिलाफ संवाद आयोजित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं के साथ समाज के अन्य लोग शामिल हुए।

अभियान में शामिल अमृता विद्या सोसाइटी के सचिव अनिल शर्मा ने कहा, वायु प्रदूषण सिर्फ दिल्ली भर का मसला नहीं है, आगरा और उत्तर प्रदेश के दूसरे शहर भी जहरीली हवा की चपेट में हैं। वायु प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। वायु प्रदूषण से निपटने के लिए तत्काल कई तरह के व्यवस्थतागत निर्णय लेने की जरूरत है, जिसके बदौलत ही प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इसलिए राज्य सरकार को तुरंत राज्य स्तर पर कार्ययोजना बनाने की जरूरत है।

राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के छात्रों ने बड़ी संख्या में साइकिल रैली में भाग लिया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने कहा, हमारी हवा जहरीली होती चली गई है। हमें जरूरत है कि एक नागरिक के तौर पर हम वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए निजी स्तर पर भी प्रयास करें। हमें ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करना चाहिए। पुराने वाहनों पर रोक लगनी चाहिए और अपने आसपास वायु प्रदूषण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाना चाहिए।

कार्यक्रम में शामिल क्लाइमेट एजेंडा के अभियानकर्ता ओम प्रकाश मिश्र ने कहा, उत्तर प्रदेश में प्रदूषण नियंत्रण के लिए मुख्य रूप से एक क्षेत्रीय कार्ययोजना बनाए जाने की जरूरत है। हर जिले में वायु गुणवत्ता मापन, स्वच्छ ऊर्जा आधारित परिवहन, कचरा निस्तारण के लिए उत्तम साधन जैसे सवाल पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

अभियान के आयोजक ग्रीनपीस कार्यकर्ता अभिषेक चंचल ने कहा, उत्तर भारत में वायु प्रदूषण से निपटने के लि, छोटे-मोटे उपाय किए जा रहे हैं, जो वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या का निदान करने में सक्षम नहीं हैं। जरूरत इस बात की है कि तय समय-सीमा के भीतर व्यवस्थागत और व्यापक कार्य योजना बनाकर इससे निपटा जाए। दिल्ली ने हाल ही में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम लागू किया है। अब आगरा और उत्तर प्रदेश के दूसरे शहरों में भी इसे तत्काल लागू करने की जरूरत है।

रैली में इलाहाबाद और वाराणसी से भी कई संगठनों के लोग शामिल हुए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close