केरल में मोदी का चुनावी कार्यक्रम 8 से 11 मई तक होगा
एजेंसी/ पलक्कड़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव पर टिका हुआ है। दरअसल यहां पर 16 मई को मतदान होना है। भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले में आज से जोर-शोर से प्रचार-प्रसार प्रारंभ कर दिया है। इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के पलक्कड़ में चुनावी रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी कार्यक्रम अति व्यस्त है।
इस दौरान वे केरली रंग में रंगे नज़र आऐंगे। साथ ही वे कांग्रेस पर निशाना साधना नहीं भूलेंगे। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 8 मई से 11 मई तक केरल के विभिन्न क्षेत्रों में 5 रैलियों का प्रबंध किया है। प्रधानमंत्री इन रैलियों में व्यस्त रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने संभावना जताई है कि प्रधानमंत्री की रैली में 1 लाख से भी अधिक जनता शामिल हो सकती है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी केरल के दौरे पर हैं तो दूसी ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा अमित शाह ने भी चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है।