नागरिक की मौत पर श्रीनगर में विरोध जुलूस
श्रीनगर, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) ने कुपवाड़ा जिले में एक नागरिक की मौत व घाटी में बिजली आपूर्ति की कमी को लेकर सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर में विरोध प्रदर्शन जुलूस निकाला। इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई महासचिव व वरिष्ठ नेता अली मोहम्मद सागर ने की। नेशनल कांफ्रेंस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आसिफ इकबाल की मौत को लेकर पार्टी मुख्यालय नवा-ए-सुबह से निकाले गए विरोध प्रदर्शन जुलूस में भाग लिया।
इकबाल की थांडीपोरा गांव में सेना के हमले के दौरान मौत हो गई थी।
सेना ने कहा कि इकबाल की मौत सेना व आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में हुई। पुलिस ने मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है और राज्य सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।
एनसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए और सरकार पर नागरिकों की जान बचाने में असफल रहने का आरोप लगाया।
प्रदर्शनकारी ठंड के महीनों के दौरान घाटी में बिजली की आपूर्ति में अक्षम रहने के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने के लिए लालटेन लिए हुए थे।