हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों के रुझानों में बीजेपी बहुमत की ओर, धूमल चुनाव हारे
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 सीटों के रुझानों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। बीजेपी 44 सीटों और कांग्रेस 20 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 3 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 35 सीटों की जरूरत है। ऐसे में बीजेपी पूर्ण बहुमत के करीब है।
हिमाचल के चुनाव में 337 उम्मीदवारों के चुनावी भविष्य का फैसला हो रहा है। सुजानपुर सीट पर बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल कांग्रेस के राजिन्द्र सिंह से चुनाव हार गए हैं। हालांकि धूमल की हार से बीजेपी की जीत थोड़ी धूमिल जरूर होगी।
वहीं, बीजेपी का गढ़ माने जाने वाली ऊना सीट पर कांग्रेस आगे है। वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह भी मामूली बढ़त बनाए हुए हैं। अरकी सीट से कांग्रेस के वीरभद्र सिंह और मंडी सीट से बीजेपी नेता सुखराम के बेटे अनिल शर्मा आगे चल
रहे हैं।
9 नवंबर को हुए मतदान में लगभग 75 फीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 68 सीटों वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा में अभी कांग्रेस के पास 35, बीजेपी के पास 28 सीटें है। हिमाचल प्रदेश 1985 से कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी को चुनता आया है। इस हिसाब से अबकी बार सत्ता पर काबिज होने की बारी भी बीजेपी की ही है और सभी रुझान यही इशारा कर रहे हैं।