राष्ट्रीय
गुजरात चुनाव : मुख्यमंत्री रूपाणी, उपमुख्यमंत्री पटेल पीछे
गांधीनगर, 18 दिसंबर (आईएएनएस)| गुजरात विधानसभा चुनावों की मतगणना के शुरुआती रुझानों में सोमवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल पीछे चल रहे हैं। रूपाणी राजकोट (पश्चिम) और पटेल मेहसाणा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
नरेंद्र मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद राज्य में दो चरणों के तहत नौ और 14 दिसंबर को पहली बार चुनाव हुए थे।