हिमाचल-गुजरात के चुनाव परिणाम से औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार
800 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज
मुंबई। गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनावों की मतगणना के बीच सोमवार (18 दिसंबर) को तेज गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 803 अंक टूटकर 32,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में 217 अंक टूटकर 10115 के स्तर पर आ गया है।
निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स लाल निशान में आ गए हैं। रियल्टी, बैंक और मेटल्स शेयरों में तेज गिरावट देखी जा रही है। रियल्टी इंडेक्स में 3.22 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2.32 फीसदी और निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1.93 फीसदी की कमजोरी है।
मिडकैप औऱ स्मॉलकैप में भारी गिरावट : बाजार में गिरावट के चलते मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 333 अंक गिरकर 16641 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 434 अंक टूटकर 17736 अंक पर कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों में भी गिरावट : निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में 1.36 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.25 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.65 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.86 फीसदी और पीएसयू बेंक इंडेक्स में 2.39 फीसदी व प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1.93 फीसदी की गिरावट है।