अन्तर्राष्ट्रीय
रॉबर्ट मुलर को बर्खास्त करने की नहीं सोच रहा : ट्रंप
वाशिंगटन, 18 दिसंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर को बर्खास्त करने पर विचार नहीं कर रहे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मुलर राष्ट्रपति चुनाव 2016 में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच कर रहे हैं।
ट्रंप से यह पूछने पर कि क्या वह मुलर को बर्खास्त करने पर विचार कर रहे हैं तो इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, नहीं मैं उन्हें बर्खास्त नहीं कर रहा हूं।
डेमोक्रेटिक सीनेटर्स ने संदेह जताया है कि ट्रंप, मुलर को बर्खास्त कर सकते हैं।
हालांकि, राष्ट्रपति ने मुलर की टीम द्वारा ट्रंप की ट्रांजिशन टीम के अधिकारियों द्वारा भेजे गए या उन्हें मिले हजारों ईमेल को हासिल करने को लेकर आलोचना की थी।
ट्रंप ने कहा, यह अच्छा नहीं है।