राष्ट्रीय

प्रधान ने धामरा-अंगुल गैस पाइपलाइन की आधारशिला रखी

भुवनेश्वर, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने रविवार को ओडिशा में नई धामरा-अंगुल गैस पाइपलाइन व भुवनेश्वर-कटक-पारादीप प्राकृतिक गैस पाइपलाइन की आधारशिला रखी।

यह आधारशिला जाजपुर जिले के हरिपुर में रखी गई।

प्रधान ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की तरफ से ओडिशा के तटवर्ती जिलों के लोगों को यह 600 किमी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना नए साल का तोहफा है।

उन्होंने कहा कि धामरा में एलएनजी टर्मिनल के लिए आधारशिला के लिए पहले से ही 6,000 करोड़ दे दिए गए हैं। गैस का आयात ऑस्ट्रेलिया व कतर जैसे देशों से किया जाएगा और इसकी आपूर्ति उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद को 2,500 किमी लंबी पाइप लाइन के जरिए की जाएगी।

इसमें से 600 किमी की पाइपलाइन का निर्माण ओडिशा में किया जाएगा, जिससे 13 जिलों को कवर किया जाएगा। इसमें भद्रक, जाजपुर, धेंकनाल, अंगुल, सुंदरगढ़, संभलपुर, झारसुगुडा, देबगढ़, जगतसिंहपुर, कटक, खोरधा, पुरी व केंद्रापाड़ा शामिल हैं और इससे प्रमुख औद्योगिक समूहों खुर्धा, झारसुगुडा, राउरकेला, संभलपुर, भुवनेश्वर, कटक, अंगुल, धेंकनाल, कलिंगनगर, जाजपुर व पारादीप को जोड़ा जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close