बांग्लादेश सीमा के पास 60 किलोग्राम गांजा जब्त
कोलकाता, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बांग्लादेश सीमा के पास तस्करों के साथ संघर्ष के बाद लगभग 60 किलोग्राम गांजा जब्त किया।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए हुगली जिले के मेघना सीमा चौकी के जवानों ने शनिवार शाम सीमा के समीप गश्त के दौरान 15-20 लोगों के गिरोह को सिर पर सामान रखे जाते देखा और उन्हें रुकने के लिए कहा।
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल मोर्चे में डिप्टी कमांडेंट नवीन चौहान ने एक विज्ञप्ति में कहा, गिरोह ने हमारे सैनिकों पर धारदार हथियारों से हमला किया, जिसके कारण अपराधियों को रोकने के लिए उन्हें तीन स्टन ग्रेनेड और एक मिर्ची ग्रेनेड फेकना पड़ा। हालांकि, तस्कर सामान वहीं छोड़कर भागने में कामयाब रहे।
उन्होंने कहा, तस्करों द्वारा छोड़े गए 15 बोरियों से करीब 60 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। समान को जलांगी सीमाशुल्क कार्यालय को सौंप दिया गया है।