चीन पुलिस ने तस्करों के पेट से बरामद किए मादक पदार्थ
बीजिंग, 17 दिसंबर (आईएएनएस)| चीन की पुलिस ने सीमा पार मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने म्यांमार के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों ने मादक पदार्थो के 138 पैकेट निगल लिए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस ने सिचुआन प्रांत में इन संदिग्धों का एक्सरे किया और इनके पेट में अंगूठे की आकार की संरचनाएं पाईं। आखिरकार इनके पास से मादक पदार्थो के 183 पैकेट बरामद किए गए, जिनका वजन 916 ग्राम है।
पुलिस ने कि ये मादक पदार्थ हेरोइन, मेथामफेटामाइन व याबा हैं।
जांच में पता चला कि चारों लोगों को म्यांमार से चोंगकिंग के लिए मादक पदार्थो की तस्करी के लिए कहा गया था और इसके बदले प्रति पैकेट 260 युआन (40 डॉलर) देने का वादा किया गया था।
अब तक पुलिस ने 440 ग्राम से ज्यादा की मेथामफेटामाइन, 26 ग्राम याबा और एक किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन व आठ बंदूकें जब्त की हैं।