12 वीं की छात्रा को गले लगकर बधाई देने पर छात्र को स्कूल ने निकाला
मिली जानकारी के मुताबिक़, स्कूल में जुलाई के महीनें में गायन की एक प्रतियोगिता हुई थी। जिसे एक छात्रा ने जीता। छात्रा की 16 साल के छात्र से दोस्ती है। ऐसे में छात्र ने स्कूल की सीढ़ियों पर छात्रा को गले लगाते हुए उसके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने ऐसा करते हुए स्कूल की ही एक महिला टीचर ने देख लिया और इस बात की शिकायत प्रिंसिपल से कर दी।
प्रिंसिपल ने भी इसे अनुशासनहीनता मानते हुए दोनों को एक सप्ताह के लिए स्कूल से निष्काषित कर दिया। थॉमस चर्च एजुकेशनल सोसायटी के सेक्रटरी राजन वर्गीज ने बताया कि जांच आयोग की रिपोर्ट के बाद छात्र को ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी किया गया। उन्होंने कहा कि यह स्कूल के डिसिप्लिन कोड का उल्लंघन था।
उधर बच्चों को स्कूल से निकाले जाने के विरोध में अब माता-पिता ने हाई कोर्ट डिविजन में अपील करने का फैसला लिया है।केरल के बाल अधिकार आयोग ने 4 अक्टूबर को स्कूल के फैसले को गलत करार देते हुए छात्र को क्लासेज अटेंड करने देने का आदेश दिया था।
छात्र की शिकायत पर आयोग के इस फैसले को इसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने हाईकोर्ट में चुनौती दी। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने 12 दिसंबर को आयोग के आदेश को खारिज कर दिया। अब छात्र के पैरंट्स ने हाईकोर्ट की बड़ी बेंच में इस फैसले को चुनौती देने का फैसला लिया है।