बीजेपी सांसद की भविष्यवाणी, गुजरात चुनाव में पार्टी को मिलेगी शिकस्त
पुणे। गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम सोमवार को आने हैं, लेकिन इससे पहले ही बीजेपी सांसद संजय काकड़े ने कहा कि इस बार बीजेपी गुजरात गवां सकती है। वैसे एग्जिट पोल में गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की स्पष्ट जीत का अनुमान लगाया जा रहा है।
राज्यसभा सदस्य काकड़े ने दावा किया है कि पूर्ण बहुमत को भूल जाइए। पार्टी को सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं मिलेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंच जाएगी। काकड़े ने कहा कि यदि फिर भी पार्टी ने राज्य में सत्ता कायम रखी तो भी यह सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी के चलते ही होगा।
सांसद काकड़े ने आगे यह भी कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उनकी पार्टी ने विकास के मसले पर बात नहीं की। जबकि, पार्टी के बाकी नेताओं ने इसे सांसद की निजी राय बताया है। कहा है कि इस बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है।
काकडे ने दावा किया कि उनकी टीम ने गुजरात में सर्वेक्षण किया है और उनका दावा सर्वेक्षण के नतीजों पर आधारित है। मैंने 6 लोगों की एक टीम गुजरात भेजी थी। वे ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में गए, जहां वे लोग किसानों, चालकों, वेटरों और श्रमिकों से मिले। उनके सर्वेक्षण के आधार पर और खुद के अवलोकन से मुझे लगता है कि भाजपा को गुजरात में पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा।