सेलम स्टील प्लांट की जमीन बहुमूल्य : पलनीस्वामी
चेन्नई, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्रीय इस्पात मंत्रालय व भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) से सेलम स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं करने के लिए सलाह देने का आग्रह किया क्योंकि इसकी जमीन बहुमूल्य है और इसकी मांग बहुत ज्यादा है।
उन्होंने मोदी को शुक्रवार को लिखे और मीडिया में शनिवार को जारी पत्र में कहा, तमिलनाडु सरकार ने सेलम जिले के पहाड़ी क्षेत्र कनजामलाई में चार दशक पहले नौ गांवों के 15.5 वर्ग किलोमीटर जमीन का अधिग्रहण किया था।
पलनीस्वामी ने जोर देते हुए कहा, सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम एक गतिशील आर्थिक परिदृश्य में सही दिशा और समर्थन देने पर अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होता है।
उन्होंने कहा, मैं विश्वास करता हूं कि सेलम स्टील प्लांट के हालिया निराशाजनक प्रदर्शन के कारणों के बारे में विस्तारपूर्वक अध्ययन किया जाना चाहिए और प्लांट को वापसी करने के लिए दक्षता बढ़ाने का मौका दिया जाना चाहिए। अगर ऐसा करने दिया जाता है तो मैं इस पर आश्वस्त हूं कि सेलम स्टील प्लांट निश्चय ही एक बार फिर लाभ पहुंचाने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम बन जाएगा।
पलनीस्वामी ने ध्यान दिलाते हुए कहा कि तमिलनाडु सरकार ने सेलम स्टील प्लांट के विस्तारित परियोजना में सॉफ्ट ऋण, कैपिटल सब्सिडी, बिजली कर में छूट और पर्यावरण संरक्षण के रूप में सब्सिडी देने के लिए संरचनात्मक पैकेज का समर्थन किया था।