खेल

ईपीएल खिताब की रेस में अब भी शामिल युनाइटेड : माटिक

मैनचेस्टर, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| सर्बिया के मिडफील्डर नेमानजा माटिक ने शनिवार को कहा कि मैनचेस्टर युनाइटेड अब भी इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) खिताब जीतने की रेस से बाहर नहीं हुआ है। माटिक ने कहा है कि इस रेस में बने रहने के लिए युनाइटेड को हर मैच जीतना होगा।

युनाइटेड ने ईपीएल में अब तक 17 मैच खेले हैं। वह अंक तालिका में 38 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वह इस लीग सूची में शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी क्लब से 11 अंक पीछे है।

युनाइटेड ने पिछली बार 2012-13 सीजन में ईपीएल खिताब जीता था। उसने अब तक खेले गए 17 में से 11 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं उसके दो मैच ड्रॉ हुए हैं और तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

‘स्काइ स्पोर्ट्स’ को दिए बयान में माटिक ने कहा, सिटी और युनाइटेड के बीच अंकों का अंतर बहुत बड़ा है। निश्चित तौर पर 11 अंकों का अंतर बहुत होता है। लीग अभी खत्म नहीं हुई है। मैं आश्वस्त हूं कि सीजन के अंत तक काफी अच्छे मैच होंगे और निश्चित तौर सिटी को भी कुछ अंकों का नुकसान होगा। देखते हैं कि क्या होता है?

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close