अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन में लाखों को नहीं मिल पाती तेज ब्रॉडबैंड स्पीड : रपट

लंदन, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| इंग्लैंड में हालांकि लोगों के बीच की डिजिटल खाई घटी है, लेकिन अभी भी 10 लाख से अधिक घरों और कार्यालयों को अच्छी स्पीड का ब्रॉडबैंड नहीं मिल पा रहा है। बीबीसी के अनुसार, कनेक्टेड नेशन की रपट में कहा गया है कि लगभग चार फीसदी संपत्तियों को उनकी जरूरतों के हिसाब से तेज ब्रॉडबैंड नहीं मिल पा रहा है। साल 2016 में करीब 16 लाख ब्रिटिश संपत्तियों को तेज ब्रॉडबैंड की सुविधा नहीं थी।

द ऑफकॉम की रपट में कहा गया है कि ब्रिटेन में स्मार्टफोन पर भी इंटरनेट की स्पीड में सुधार की जरूरत है, क्योंकि यात्रा के दौरान लोगों को कमजोर सिग्नल प्राप्त होते हैं।

रपट में कहा गया है कि इंग्लैंड में पिछले 12 महीनों में डेटा की मांग तेजी से बढ़ी है।

इस दौरान वहां के नेटवर्क पर डेटा की खपत 52 फीसदी बढ़ी है। वहीं, औसत घरेलू कनेक्शन हर महीने 190 गीगाबाइट डेटा की खपत करते हैं।

ब्रिटेन के डिजिटल मंत्री मैट हेनकॉक ने कहा कि मोबाइल कवरेज में सुधार की स्पष्ट जरूरत है।

उन्होंने कहा, हम पुराने नियम बदल रहे हैं तथा मोबाइल ऑपरेटरों को अपने नेटवर्क में सुधार के लिए अधिक आजादी दे रहे हैं। जिससे कठिन ग्रामीण इलाकों में भी नेटवर्क में सुधार होगा। अब उद्योग को अपनी जिम्मेदारी निभानी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close