मनोरंजन

सनी लियोन पर भारी पड़े कन्नड़ संगठन, कर्नाटक सरकार ने आयोजनों को नहीं दी मंजूरी

मुंबई। बॉलीवुड में अपनी हॉट अदाओं से लोगों रोमांचित करने वाली सनी लियोनी बहुत जल्द साउथ की फिल्मों में कदम रखने जा रही है। बॉलीवुड से मिली जानकारी के अनुसार वह अगले साल बॉलीवुड को छोड़ साउथ की फिल्मों में रूख करने का मन बना चुकी है।

हालांकि साउथ की फिल्मों में काम करने को लेकर अभी कुछ भी बोलने से बच रही है सनी, लेकिन वहां यानी बंगलुरु में 31 दिसम्बर को एक खास कार्यक्रम के लिए सनी लियोनी भाग लेने को लेकर विवाद गहरा गया है।

सनी लियोनी को वहां रोकने के लिए कई समाजिक संगठन ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस वजह से आखिरकार कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को फैसला लिया कि बॉलीवुड एक्ट्रैस सनी लियोन को बंगलुरु समेत राज्य में कही भी कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

गौरतलब हो कि दरअसल, कर्नाटक रक्षा वेदिके (केआरवी) और कुछ अन्य संगठन 31 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे। सूबे की सरकार से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने फैसला कन्नड़ संगठनों के विरोध को ध्यान में रखते हुए लिया है।

इससे पूर्व 31 दिसम्बर को शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में सनी लियोनी अपने मस्त अदाओं से लोगों का मनोरंजन करने वाली है लेकिन कुछ कन्नड़ समर्थकों ने सनी लियोनी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा है कि यह संस्कृति पर हमला है और वह इस कार्यक्रम का कड़ा विरोध करते हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि सनी लियोनी को कन्नड़ के कल्चर के बारे में कोई जानकारी नहीं ऐसे में उनका प्रोग्राम रद्द किया जा चाहिए।

उन्होंने कहा इस तरह का आयोजन शहर की संस्कृति के लिए खतरा है और हमारे क्लचर पर बड़ा हमला है। यहां तक सगंठनों के लोगों ने कहा कि सनी लियोनी के सहारे नए साल का स्वागत नहीं किया जाना चाहिए।

केआरवी के एक पदाधिकारी हरीश ने कहा कि एक विज्ञापन कंपनी ने कार्यक्रम का आयोजन किया है जो कि शहर में एक बड़े होटल में होना था। उन्होंने दावा किया कि कार्यक्रम के लिए टिकट केवल कुछ इंफोटेक और बायोटेक कंपनियों से बेचे जा रहे हैं।

हालांकि इस पूरे मामले में बवाल देखने को मिल रहा है और लगातार इसका विरोध किया जा रहा है। उनके खिलाफ कई रैलियां भी निकाली गई थी। कुल मिलाकर सरकार के इस कदम से कुछ लोगा मायुस है कि वह सनी लियोनी के ठुमकों देखने से वचिंत रह गए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close