बायर्न में रोड्रिगेज का भविष्य उज्जवल : कोच हेंक्स
म्यूनिख, 16 दिसंबर (आईएएनएस)| बायर्न म्यूनिख के कोच जुप हेंक्स इस बात को समझ चुके हैं कि कोलंबिया के जेम्स रोड्रिगेज क्लब के लिए भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 72 वर्षीय हेंक्स ने कहा कि धीरे-धीरे उनके खेल में सुधार हो रहा है और क्लब के लिए वह अधिक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
हेंक्स ने कहा कि रोड्रिगेज बड़ी मुस्कान के साथ टीम के साथ प्रशिक्षण के लिए आते हैं।
कोच ने कहा कि जब 26 वर्षीय खिलाड़ी बात हो रही है, तो कई चीजें बदल गई हैं। कुछ सप्ताह पहले क्लब में उनके भविष्य को लेकर चीजें स्पष्ट नहीं थी, क्योंकि पूर्व कोच कार्लो एंसेलोटी ने उन्हें अधिक महत्व नहीं दिया था और वह क्लब में सही स्थान की तलाश कर रहे थे।
हेंक्स ने कहा कि उन्होंने रोड्रिगेज को ऐसे स्थान पर खिलाने की कोशिश की है, जहां पर वह पहले कभी नहीं खेले। उनका कहना है कि वह इसके साथ सहज हैं। वह एक रनिंग मशीन हैं।
रोड्रिगेज ने क्लब के साथ अब तक खेले गए मैचों में दो गोल दागे हैं और चार गोल दागने में मदद की है। वह 1.3 करोड़ यूरो (1.53 करोड़ डॉलर) में ऋण करार पर क्लब में शमिल हुए थे।