अन्तर्राष्ट्रीय
लेबनान में 9 साल बाद संसदीय चुनाव होंगे
बेरूत, 16 दिसंबर (आईएएनएस)| लेबनान में नौ साल के बाद 6 मई, 2018 को संसदीय चुनाव होने जा रहे हैं। एफे ने लेबनान की समाचार एजेंसी एनएनए के हवाले से शुक्रवार को बताया कि गृहमंत्री नोहाद मैकनोक ने चुनाव आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं लेकिन इसे अभी भी सरकार से अनुमति मिलनी बाकी है।
एनएनए के मुताबिक, लेबनान के प्रवासी नागरिकों को पहली बार वोट डालने की अनुमति दी गई है। प्रवासी नागरिक 22 से 27 अप्रैल के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
देश में राजनीतिक अस्थिरता की वजह से बार-बार चुनाव स्थगित किए जा रहे थे।
विदेश मंत्री गेब्रान बासिल ने पिछले महीने कहा था कि 92,810 उम्मीदवार संसदीय चुनाव में हिस्सा लेंगे लेकिन उन्होंने तब तारीख का उल्लेख नहीं किया था।