ऑस्कर की दौड़ से ‘न्यूटन’ बाहर
लॉस एंजेलिस, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| ऑस्कर 2018 में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म की श्रेणी के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि ‘न्यूटन’ दौड़ से बाहर हो गई है।
लेकिन फिल्म की टीम अभी भी गर्व महसूस कर रही है। ऑस्कर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने गुरुवार को घोषणा की कि 92 में से नौ फीचर फिल्में 90वें अकादमी पुरस्कारों के लिए विदेशी भाषा की फिल्म की श्रेणी में मतदान के लिए अगले दौर में जाएंगी।
‘न्यूटन’ का निर्देशन अमित वी. मसूरकर ने किया है और इसमें राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं।
मसूरकर ने कहा, विदेशी फिल्म वर्ग ओलंपिक की तरह है। हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, तो यह बेहद मुश्किल है। ‘न्यूटन’ के लिए अकादमी के सदस्यों की प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक थी और इस यात्रा में हमारा समर्थन करने वाले सभी लोगों के हम आभारी हैं।
मसूरकर ने आगे कहा, इस फिल्म से मिले अनुभव ने हमें समृद्ध किया है और हर बार जब मैं एक नई फिल्म बनाता हूं, तो यह मुझे अपनी सीमाएं बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करता है।
अकादमी पुरस्कारों के 90वें संस्करण की सभी श्रेणियों के लिए अंतिम नामांकन 23 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।
ऑस्कर समारोह चार मार्च को यहां डॉल्बी थियेटर में आयोजित किया जाएगा।