चार शीतकालीन सत्र मौजूददा सत्र से भी छोटे रहे हैं : विजय गोयल
नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व में कम से कम चार बार संसद के शीतकाली सत्र मौजूदा सत्र से भी छोटे रहे हैं।
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा को लिखित जवाब में गोयल ने बताया कि वर्ष 1976, 1990-91, 1994 और 2013 में शीतकालीन सत्र वर्तमान सत्र की तुलना में छोटे रहे हैं।
इस साल गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर शीतकालीन सत्र विलंब से शुरू हुआ है। 22 दिनों के सत्र को संक्षिप्त 14 दिनों का कर दिया गया है। शुक्रवार को शुरू हुआ यह सत्र पांच जनवरी, 2018 तक चलेगा।
गोयल ने कांग्रेस सांसद वानसुक साइम की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि पूर्व में भी शीतकालीन सत्र छोटा हुए थे और सत्र का कार्यक्रम बदला भी गया था।
उन्होंने बतया कि पांचवीं लोकसभा के दौरान 1976 में शीतकालीन सत्र महज 11 बैठकों के साथ 25 अक्टूबर से पांच नवंबर तक चला था और राज्यसभा की बैठक तीन नवंबर से 15 नवंबर तक हुई थी।
नौंवी लोकसभा में 16 दिन के सत्र के दौरान दोनों सदनों की 10 बैठकें हुई थीं, जोकि 27 दिसंबर, 1990 से 11 जनवरी, 1991 तक चली थी।
10वीं लोसभा के दौरान 1994 में 17 दिनों के दौरान 13 बैठकें हुई थीं।
हाल ही में 2013 में 15वंीं लोकसभा के दौरान दोनों सदनों की 10 बैंठकें शीतकालीन सत्र में हो पाई थीं। यह सत्र पांच दिसंबर, 2013 से 18 दिसंबर, 2013 तक चला था।
गौरतलब है कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने शीतकालीन सत्र में विलंब को लेकर सरकार पर हमला किया है।