राष्ट्रीय

उप्र : योगी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ, 15 दिसंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 67वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को यहां के जीपीओ पार्क स्थित मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने भारतीय गणराज्य को एक सूत्र में पिरोने का जो कार्य किया, वह अविस्मरणीय है। उन्होंने भारत की एकता व अखंडता को एक नई दिशा दी। उनके मूल्यों व आदशरें पर चलकर ही हम एक श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार कर सकते हैं।

योगी ने कहा कि अंग्रेजी सरकार ने अपनी कुत्सित मंशा के चलते आजादी के समय राजे रजवाड़ों को अपनी इच्छा से भारत या पाकिस्तान में शामिल होने या स्वतंत्र रहने की अनुमति दी। सरदार पटेल ने अपनी ढ़ इच्छाशक्ति और कुशलता से न केवल 543 से अधिक रियासतों का भारत में विलय कराया, बल्कि जूनागढ़ और हैदराबाद जैसी भारत में विलय से इनकार करने वाली रियासतों को लौह पुरुष के अनुरूप आचरण करके भारत में मिलाने का अद्वितीय कार्य किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि तत्कालीन भारत सरकार ने सरदार पटेल के अनुरूप काम किया होता तो कश्मीर की समस्या सहित वे सभी अन्य समस्याएं न होतीं, जो आज देश के लिए नासूर बन गई हैं।

योगी ने विश्वास जताया कि लोग सरदार पटेल के दिखाए रास्ते का अनुसरण करते हुए देश को जाति, मजहब में बंटने नहीं देंगे और देश की स्वतंत्रता और अखंडता की रक्षा करने के लिए तत्पर रहेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close