राष्ट्रीय

मेघालय 2022 तक राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर सकेगा : मंत्री

शिलांग, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| मेघालय 2022 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने के योग्य होगा। यह दावा राज्य के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री जेनिथ एम. संगमा ने किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि मेघालय के पास राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से जुड़ी जरूरी मूलभूत सुविधा और उन्हें खड़ा करने का पर्याप्त समय भी नहीं है लेकिन संगमा ने कहा कि राज्य के पास इन खेलों की मेजबानी के लिए पर्याप्त समय है और इसे सफलतापूर्वक करके दिखाएगा।

संगमा ने विधानसभा में कहा, हमारे पास इस महाआयोजन के लिए चार साल का समय बचा है। हम सफल मेजबानी को लेकर आश्वस्त हैं। हम यह नहीं कह रहे हैं कि समय पर्याप्त है लेकिन हम 2022 तक हर जरूरी तैयारी पूरी कर लेंगे।

राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए मेघालय में विभिन्न स्थानों पर निर्माण स्थलों का चयन कर लिया गया है और जल्ज ही इन्हें लेकर काम शुरू होगा।

संगमा ने बताया कि 2022 राष्ट्रीय खेलों में कुल 14,450 एथलीट और अधिकारी हिस्सा लेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close