महाराष्ट्र पुलिस ने हथियारों का जखीरा जब्त किया
नासिक, 15 दिसंबर (आईएएनएस)| महाराष्ट्र पुलिस ने शुक्रवार तड़के आगरा-मुंबई राजमार्ग पर टोल प्लाजा के पास एक वाहन से हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त किया और इसके साथ ही तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। नासिक (ग्रामीण) के पुलिस अधिकारी ने कहा कि चंदवाड़ टोल प्लाजा के पास वाहन से मिले हथियारों के जखीरे में दो दर्जन राइफल, दो विदेशी रिवॉल्वर सहित 19 बंदूकें और 4,1000 से अधिक जिंदा कारतूस हैं।
वाहन का चालक गुरुवार रात को पेट्रोल स्टेशन पर कार में डीजल भरवाने के लिए आया और बंदूक दिखाकर बिना पैसे दिए भाग खड़ा हुआ।
इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कई स्थानों पर सड़कें अवरुद्ध कर दी, जिसके बाद वाहन को रोकने में सफल मिली।
वाहन की जांच के बाद अंदर विशेष रूप से बनाए गए डिब्बों के अंदर हथियार बरामद हुए।
शुरुआती जांच के अनुसार, ऐसा लग रहा है कि हथियारों को उत्तर प्रदेश के किसी कारखाने से तस्करी कर लाया गया है लेकिन इन्हें कहां ले जाया जा रहा था। इसके पीछे के कारण और इस काम में शामिल लोगों का पता नहीं चल पाया है।
चंडवाड़ पुलिस ने वाहन चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।