तुर्की, इराक, अमेरिकी सेनाओं के बीच सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा
अंकारा, 15 दिसंबर (आईएएनएस)| तुर्की, इराक और अमेरिका के उच्च सैन्य अधिकारियों के बीच अंकारा में त्रिपक्षीय बैठक में आतंकवाद से निपटने और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा हुई। तुर्की सशस्त्र बल (टीएसके) ने यह कहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तुर्की के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हुलुसी अकार की मेजबानी में गुरुवार को हुई बैठक में अमेरिका के सेंट्रल कमान के कमांडर जोसफ वोटल, यूरोप में अमेरिकी बलों के कमांडर कर्टिस स्कापारोट्टी और इराक के जनरल स्टाफ के प्रमुख ओस्मान घनीमी उपस्थित थे।
बयान के मुताबिक, इस दौरान अधिकारियों के बीच क्षेत्र और विशेष रूप से सीरिया और इराक में सामान्य सुरक्षा स्थिति पर चर्चा हुई। बैठक में साथ ही आतंकवाद से निपटने के लिए जरूरी कदमों पर भी चर्चा हुई।
स्थानीय समाचार पत्र ‘हुर्रियत डेली न्यूज’ के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि यह बैठक सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट और अन्य चरमपंथी समूहों को रोकने के प्रयासों पर केंद्रित थी।
गौरतलब है कि इराक सरकार ने नौ दिसंबर को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चंगुल से इराक के पूर्ण रूप से आजाद होने का ऐलान किया था।