टाटा मोटर्स ने टिगोर ईवी की पहली खेप सौंपी
मुंबई, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| टाटा मोटर्स ने गुरुवार को सरकारी कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) को टिगोर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की पहली खेप सौंप दी है।
टाटा मोटर्स के मुताबिक टिगोर ईवी की पहली खेप सरकारी कंपनी द्वारा 10,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के पहल के तहत सौंपी गई है।
टाटा मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक गुंटेर बुसेक ने कहा, भारत सरकार द्वारा 10,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद एक साहसिक कदम है जो हरित और टिकाऊ परिवहन समाधान को बढ़ावा देगी।
उन्होंने कहा, टिगोर ईवी के साथ, हम ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने की अपनी यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं और भारतीय ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहनों की पूर्ण रेंज पेश करेंगे। इस निविदा ने हमें हमारी आकांक्षाओं को ई-मोबिलिटी के क्षेत्र में सरकार की सोच के साथ जोड़ने का रास्ता प्रशस्त किया है।