अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल की नई सरकार के साथ भारत काम करने को तैयार

नई दिल्ली, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| नेपाल के संसदीय व प्रांतीय चुनाव परिणामों का स्वागत करते हुए भारत ने गुरुवार को कहा कि वह नेपाल की नई सरकार के साथ काम करने को लेकर उत्सुक है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, भारत की नेपाल के साथ परखी हुई पुरानी खास दोस्ती रही है।

उन्होंने कहा, हम नेपाल की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार के साथ सभी क्षेत्रों में अपनी नजदीकी व बहुआयामी साझेदारी के साथ काम करने की उम्मीद करते हैं और नेपाल में शांति, स्थिरता, आर्थिक समृद्धि व सर्वागीण विकास का समर्थन करते हैं।

नेपाल के चुनावों में सीपीएन-यूएमएल सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। नेपाल में संसद व प्रांतीय विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना बुधवार को खत्म हुई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close