अन्तर्राष्ट्रीय
ब्रिटिश राजनयिक के मास्को दौरे से द्विपक्षीय संबंध सुधरेंगे : रूस
मास्को, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| रूस को ब्रिटेन के विदेश सचिव बोरिस जॉनसन की मास्को यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों में सुधार आने की उम्मीद है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया झकारोवा ने साप्ताहिक समाचार ब्रीफिंग में कहा, रूसी-ब्रिटिश संबंधों की वर्तमान स्थिति व संभावनाओं पर विचार-विमर्श करने और परस्पर सम्मान व समान अधिकारों के आधार पर संवाद के द्वारा संबंधों के सामान्य करने की योजना बनाई गई है।
अक्टूबर में ब्रिटेन के विदेश व कॉमनवेल्थ कार्यालय ने कहा था कि जॉन्सन इस साल के अंत में रूस की यात्रा करेंगे जबकि इस साल अप्रैल में सीरिया में भयावह रासायनिक हमले के बाद जॉनसन ने अपनी रूस यात्रा रद्द कर दी थी।