धरती के बाहर भी इंजॉय कर सकेंगे छुट्टियां, अगले साल के लिए हो जाएं तैयार
अगर आप अंतरिक्ष की सैर करने के बारे में सोच रहे हैं तो प्लान बना लीजिए। वर्ष 2018 में आपके स्पेस हॉलीडे का सपना साकार हो सकता है। एक रॉकेट कैप्सूल अंतरिक्ष यात्रा पर पर्यटकों को ले जाने के लिए तैयार है। इस सप्ताह पहली बार एयरोस्पेस का परीक्षण किया गया। 2018 में पहली ऐसी व्यावसायिक उड़ानों का संचालन शुरू हो सकता है।
दरअसल साल 2018 में अमेरिका दुनिया के लोगों को अनोखा गिफ्ट देने जा रहा है। नए गिफ्ट के जरिए लोग धरती के बाहर भी स्पेस में छुट्टियां बिता सकते हैं। वे अपनी फैमिली के साथ धरती से 100 किमी ऊपर आकाश में मस्ती कर पाएंगे। ऐसा रॉकेट कैपसूल से संभव हो सकेगा।
पर्यटकों को इस रोमांचक सफर पर ले जाने वाले एक रॉकेट कैप्सूल का इस हफ्ते अमेरिका में परीक्षण किया गया। ब्लू ऑरिजन के वेस्ट टेक्सस स्थित लॉन्च साइट से क्रू कैप्सूल 2.0 को मंगलवार शाम छोड़ा गया। खास बात यह है कि दोबारा इस्तेमाल में आने वाले रॉकेट लॉन्चर, न्यू शेपर्ड की मदद से इसे लॉन्च किया गया।
ब्लू ऑरिजन के मुख्य कार्यकारी बॉब स्मिथ ने कहा, “न्यू शेपर्ड की उड़ान बहुत बड़ी सफलता थी।” बता दें कि इस रॉकेट कैप्सूल में 2.4 फीट चौड़ी और 3.6 फीट ऊंची खिड़कियां हैं। कैपसूल में 6 लेदर सीटें हैं। सभी के साथ अलग-अलग स्क्रीन लगी हैं। इससे स्पेस पर्यटकों को फ्लाइट के बारे में जानने के ज्यादा मौके मिलेंगे। ब्लू ऑरिजन कैप्सूल पृथ्वी से 100 किलोमीटर से अधिक यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगी। वैसे कंपनी ने सवारी के लिए अभी तक कीमत निर्धारित नहीं की है।