Main Slide

लव कपल को स्कूल की नौकरी से निकाला, बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ने का दिया तर्क

 

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के एक निजी स्कूल ने एक शिक्षक जोड़े को उनके प्रेम संबंध को लेकर स्कूल से बर्खास्त कर दिया। स्कूल का कहना है कि इससे छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। पुलवामा जिले के पंपोर कस्बे में स्थित एक निजी स्कूल में कार्यरत तारिक अहमद भट और सौम्या बशीर को एक–दूसरे से प्यार हो गया। इस बात का पता लगने पर स्कूल ने उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया। बाद में दोनों ने शादी कर ली। जोड़े का आरोप है कि उन्हें 30 नवंबर को स्कूल से बर्खास्त कर दिया गया, जिस दिन उन्होंने शादी की थी।

स्कूल के प्रधानाचार्य ने उनकी बर्खास्तगी पर टिप्पणी के लिए किए गए फोन कॉल्स का जवाब नहीं दिया, जबकि स्कूल के अध्यक्ष बशीर मसूदी ने कहा कि दोनों को सेवा से मुक्त कर दिया गया क्योंकि दोनों शादी से पहले से ही रिलेशनशिप में थे।

मसूदी ने पीटीआई से कहा, ‘वे रोमांस कर रहे थे और यह स्कूल के 2000 विद्यार्थियों और वहां काम करने वाले स्टाफ के 200 सदस्यों के लिए अच्छा नहीं है। यह विद्यार्थियों पर विपरीत असर डाल सकता है।’ अन्य सवालों पर उन्होंने संवाददाता को स्कूल जाकर इस बारे में प्रधानाचार्य से बात करने को कहा।

स्कूल प्रबंधन पर उठे सवाल

वहीं तारीक भट्ट ने कहा, ‘हमारी अरेंज मैरेज थी। कुछ महीने पहले हमारी मंगनी भी हुई थी। पूरा स्कूल प्रबंधन यह जानता था क्योंकि सुमाया ने मंगनी के बाद स्टाफ के सदस्यों को दावत दी थी।’ उन्होंने स्कूल प्रबंधन के रोमांटिक रिलेशनशिप के दावे पर सवाल करते हुए पूछा कि अगर यह मामला था तो उन्हें पक्ष रखने का मौका क्यों नहीं दिया गया।

भट्ट ने कहा, ‘हम दोनों ने शादी के लिए एक महीने पहले छुट्टी के लिए आवेदन किया था। स्कूल प्रबंधन ने छुट्टी के लिए मंजूरी दे दी थी। अगर रोमांटिक रिलेशनशिप में थे तो उन्हें यह तब पता चला जब हमने शादी की योजना बताई?’ दंपती ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन उनकी छवि खराब कर रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close