पर्ल एकेडमी ने शुरू किया स्कूल आफ मीडिया
नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| डिजाइन और फैशन संस्थान पर्ल एकेडमी ने नए जमाने की मीडिया के मद्देनजर युवा स्नातकों को तैयार करने के लिए स्कूल ऑफ मीडिया की शुरुआत की है।
नए स्कूल ऑफ मीडिया की शुरुआत के मौके पर पर्ल एकेडमी ने हाल ही में चर्चा सत्र का आयोजन किया जिसमें पर्ल एकेडमी की एरिया हेड-स्कूल ऑफ मीडिया मेहा जायसवाल ने कहा, हमने मास मीडिया को बदलते हुए हुए देखा है। दिन में दो अखबारों के प्रकाशन से लेकर एक मिनट में ट्विटर फीड को रिफ्रेश करने तक काफी कुछ बदला है। ऐसे में मीडिया संस्थानों की जिम्मेदारी उभरते हुए पत्रकारों के प्रशिक्षण में काफी महत्वपूर्ण हो जाती है।
मीडिया एंटरटेनमेंट स्किल्स काउंसिल के सीओओ मोहित सोनी के मुताबिक, डिजिटल परिवर्तन बाजार में आज एक नया दौर लेकर आया है जहां पत्रकारिता और मीडिया क्षेत्र बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस क्षेत्रों में आगे बढ़ने की चाहत रखने वाले छात्रों के लिए वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं।
पर्ल एकेडमी की सीईओ प्रोफेसर नंदिता अब्राहम ने कहा, पिछले 25 वर्षो से पर्ल एकेडमी ने छात्रों को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई है। समाचार और मनोरंजन क्षेत्र तेजी से प्रगति कर रहे हैं और ऐसे ही वृद्धि कर रहे तेज तर्रार युवा मस्तिष्कों को तलाश रहे हैं।