अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी सीनेटर पर कीचड़ उछालने का ट्रंप पर आरोप

वाशिंगटन, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महिला सीनेटर कर्स्टन गिलीब्रांड के खिलाफ कीचड़ उछालने की कोशिश करने का आरोप लगा है।

गौरतलब है कि कई महिलाओं द्वारा ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद गिलीब्रांड ने उनसे इस्तीफे की मांग की थी।

ट्रंप ने दावा किया कि कस्टर्न गिलिब्रांड चंदा मांगने के लिए उनके पास गिड़गिड़ाती हुई आई थीं और वह पैसे के लिए कुछ भी कर सकती हैं।

बीबीसी के मुताबिक, सीनेटर एलिजाबेथ वारेन ने कहा है कि ट्रंप उनकी साथी डेमोक्रेट सीनेटर को डराने-धमकाने और उन पर कीचड़ उछालने (स्लट-शेम) की कोशिश कर रहे हैं।

व्हाइट हाउस ने ट्रंप की टिप्पणी को सेक्सिस्ट मानने से इनकार कर दिया है और कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी राजनीतिक भ्रष्टाचार के संदर्भ में की थी।

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने मंगलवार को कहा, यह किसी भी रूप में सेक्सिस्ट नहीं है। यह हमारी एक प्रणाली के बारे में थी, जो टूट गया है।

सैंडर्स ने कहा कि यह टिप्पणी उसी भावना के साथ की गई थी, जिसे राष्ट्रपति पूरी राजनीतिक प्रणाली के भ्रष्टाचार को उजागर करने से पहले कई बार अभिव्यक्त कर चुके हैं।

कांग्रेस में डेनमोक्रेटिक पार्टी की कई महिलाओं ने रिपबिल्क पार्टी के राष्ट्रपति पर लगे आरोपों की जांच कराने की मांग की है।

आरोप लगाने वाली तीन महिलाओं ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मलेन में अपनी बात फिर दोहराई कि ट्रंप ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।

राष्ट्रपति ने इन आरोपों को मनगढं़त और झूठी खबर बताया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को किए ट्वीट में गिलीब्रांड पर डेमोक्रेटिक सीनेट नेता चक शूमर की चाटुकारिता करने का आरोप लगाया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पोस्ट किया था, लाइटवेट सीनेटर कस्टर्न गिलीब्रांड चक शुमर की चाटुकार हैं और वह शख्स हैं, जो मेरे कार्यालय आकर अभियान में योगदान देने के लिए भीख मांगती थी(पैसों के लिए वह कुछ भी कर सकती हैं)।

ट्रंप ने इस बात को स्पष्ट नहीं किया कि अभियान में योगदान देने के लिए ‘कुछ भी कर सकने’ से उनका क्या मतलब है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close