Uncategorized
देश का चालू खाता घाटा बढ़कर 7.2 अरब डॉलर
मुंबई, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में भारत का चालू खाता घाटा (सीएडी) बढ़कर 7.2 अरब डॉलर हो गया है। पिछले साल की समीक्षाधीन तिमाही में चालू खाते का घाटा 3.4 अरब डॉलर था।
यह जानकारी बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों से मिली।
क्रमिक आधार पर हालांकि दूसरी तिमाही में चालू खाते का घाटा पूर्व तिमाही के मुकाबले काफी कम है क्योंकि वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह घाटा करीब 15 अरब डॉलर था।