राष्ट्रीय
हिमस्खलन में लापता सैनिकों को ढूंढने के लिए टीम तैनात
श्रीनगर, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन के बाद सेना ने अपनी तबाह हुई चौकी के तीन लापता सैनिकों का पता लगाने के लिए हाई आल्टीटयूड वारफेयर स्कूल (एचएडब्ल्यूएस) की एक टीम को तैनात किया।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने यहां कहा कि मंगलवार सुबह हुए हिमस्खलन के बाद बंदीपोरा जिले की नियंत्रण रेखा में मौके पर सोनमार्ग की एचएडब्ल्यूएस टीम को तैनात किया गया है।
एचएडब्ल्यूएस सेना का प्रशिक्षण संस्थान है जो बहुत ही ऊंचाई और बर्फ से घिरे क्षेत्रों में विशेष संचालन और खोज अभियान चलाती है।