रूसी रक्षा प्रतिनिधिमंडल उत्तर कोरिया के दौरे पर
प्योंगयांग, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| आपसी खतरे की नीति में संशोधन के प्रयासों के बीच रूसी रक्षा मंत्रालय का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर कोरिया के दौरे पर है। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि रूसी राष्ट्रीय रक्षा कमान केंद्र के उपनिदेशक विक्टर कालगानोव प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल यहां मंगलवार को पहुंचा।
यह दौरा रूसी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के उत्तर कोरिया दौरे के दो हफ्ते बाद हो रहा है।
रूसी रक्षा प्रतिनिधिमंडल उसी दिन देश में पहुंचा, जिस दिन अमेरिका ने उत्तर कोरिया से बिना पूर्व शर्त के परमाणु निरस्त्रीकरण की वार्ता के लिए तैयार होने की घोषणा की।
बीबीसी के मुताबिक, अमेरिकी विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा, यदि आप चाहते हैं तो मिलेंगे और माहौल पर बात करेंगे। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि पहला बम गिरने तक आर्थिक व राजनयिक प्रतिबंध जारी रहेंगे।
किम जोंग-उन शासन ने 29 नवंबर को नई अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल का परीक्षण किया, जिसके बारे में दावा किया गया था कि यह अमेरिका के किसी हिस्से को निशाना बना सकती है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रूस ने कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु संकट को लेकर संयम बरतने को कहा है।