राष्ट्रीय
गोवा नाविक लापते मामले की जांच करेगा भारतीय वाणिज्य दूतावास
पणजी, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने बुधवार को कहा कि गोवा के सिमरोन अल्मेडा की गुमशुदगी की जांच के मामले में सैन फ्रांसिस्को के भारतीय वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी को नियुक्त किया गया है। अल्मेडा एक क्रूज जहाज से लापता हो गए थे। राज्य विधानसभा में पर्रिकर ने बताया, कौंसल जनरल ने मामले से संबंधित अधिकारियों की जांच के लिए कौंसल के. वेंकट रमन को नियुक्त किया है। मामले की जांच चल रही है और अंतिम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
पर्रिकर कांग्रेस विधायक एलेक्सो रेगिनाल्डो द्वारा पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
दक्षिण गोवा के कुनकोलिम गांव के रहने वाले अल्मेडा कार्निवल क्रूज लाइन की ‘इंसपिरेशन’ पोत पर काम कर रहे थे। यह पोत मैक्सिको से लॉस एंजिल्स जा रहा था। इस दौरान वे 9 नवंबर को लापता हो गए थे।