राष्ट्रीय
उप्र में अपराध पर नियंत्रण के लिए यूपीकोका को मंजूरी
लखनऊ, 13 दिसंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को लोक भवन में संपन्न हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए यूपीकोका विधेयक को मंजूरी दे दी गई। अब यह बिल विधानसभा में पेश किया जाएगा।
कैबिनेट बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि प्रदेश में गुंडा, माफिया, अशांति फैलाने वालों, अवैध खनन करने वालों और अवैध रूप से वनों की कटाई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए ‘उप्र संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक-2017’ के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी है।
उन्होंने कहा, इससे प्रदेश में अपराधों पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा। देश के अन्य राज्यों में इस तरह के कानूनों का परीक्षण करने के बाद यूपीकोका विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी गई है।