छत्तीसगढ़ सेक्स सीडी कांड : सीबीआई ने मामला दर्ज किया
नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने कथित रूप से छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत की संलिप्तता वाले ‘फर्जी सेक्स सीडी’ को रखने व प्रसार के संबंध में दो मामला दर्ज किया है। मूणत ने इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा के खिलाफ कथित तौर पर ब्लैकमेल करने के आरोप में शिकायत दर्ज की थी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह मामला उस समय सामने आया, जब वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इंदिरापुरम स्थित उनके घर से इस मामले में कथित रूप से ब्लैकमेल करने के लिए गिरफ्तार किया गया।
वर्मा ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी सरकार उन्हें ऐसे पेश कर रही है कि उनके पास ‘सेक्स सीडी’ है।
अक्टूबर में, मूणत ने दावा किया था कि वीडियो फर्जी है और उन्होंने मुख्यमंत्री रमन सिंह से इस संबंध में उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी।
राज्य सरकार की मांग पर और नवंबर में केंद्र सरकार के निर्देश पर सीबीआई ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। इस मामले की जांच पहले छत्तीसगढ़ पुलिस कर रही थी।
मूणत ने सीडी को फर्जी और इसे उनके चरित्र हनन का प्रयास करार दिया था।