Main Slide

उत्तराखंड में समय पर नहीं मिली एम्बुलेंस, महिला की मौत के बाद जमकर बवाल

 

उत्तराखंड। उत्तराखंड में एक बार फिर महिला को समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई है। लालढांग से मिली जानकारी के अनुसार यहां एक प्रसूता को समय पर इलाज नहीं होने की भारी कीमत जान गवाकर चुकानी पड़ी है। प्रसव के बाद रक्तस्राव न रुकने पर महिला की हालत एक दम नाजुक बन गई थी।

शुरुआती दौर में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बड़े अस्पताल में भेजने के लिए कहा गया लेकिन 108 एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिल सकी। इसके बाद तो हद तब हो गई जब परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो वेंटीलेटर न होने के चलते महिला को वहां भी इलाज नहीं मिल सका और इसके बाद उस महिला की वहीं मौत हो गई।

इस घटना के बाद पूरे गांव के लोग गुस्से में आ गए और शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद आनन-फानन में डॉ. अशोक गैरोला ने तत्काल प्रभाव से स्थानीय एएनएम माया शर्मा और सुशीला देवी को निलंबित कर दिया।

पूरी घटना सोमवार की बतायी जा रही है। यहां लालढांग के डालूपुरी निवासी कमला देवी पत्नी महेंद्र सिंह को प्रसव के लिए लालढांग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया था लेकिन शाम सात बजे महिला की हालत और खराब हो गई।

108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया गया लेकिन दो घंटे तक दो घंटे इंतजार करने को कहा गया। इसके बाद किसी तरह से महिला को निजी वाहन के सहारे जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बड़े अस्पताल में रेफर किया गया लेकिन वहां भी कोई फायदा नहीं हुआ और उसकी जान चली गई।

सीएमओ ने ग्रामीणों की बात सुनने के बाद दोनों एएनएम को निलंबित कर दिया। कुल मिलाकर इस घटना को लेकर गांव वालों ने अस्पताल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और जमकर हंगामा शुरू कर दिया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close