महोत्सव के दौरान सबरीमाला मंदिर को प्राप्त हुए 101 करोड़ रुपये
सबरीमाला, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर को मौजूदा दो माह के उत्सव के 25वें दिन तक 101 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि प्राप्त हुई है।
एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंदिर मामलों को देखने वाले त्रावणकोर देवासवम बोर्ड ने कहा कि इसी समय पिछले वर्ष मंदिर को 86 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। पिछले वर्ष 16 नवंबर को यह उत्सव शुरू हुआ था।
बोर्ड अधिकारी ने यहां बताया कि राशि में महोत्सव के दूसरे चरण में बढ़ोतरी हो सकती है, खासकर नए वर्ष के पहले और दूसरे सप्ताह में। जनवरी के तीसरे सप्ताह में मंदिर बंद होने से पहले काफी श्रद्धालु यहां आते हैं।
बताया गया है ज्यादा धनराशि ‘अरावना’ (पायसम) की बिक्री से इकट्ठी हुई है जिसमें मंदिर की आय 37 करोड़ से बढ़कर 44 करोड़ हो गई है। वहीं इस बार चंदे के डिब्बों से मिली राशि 27 करोड़ से बढ़कर 35 करोड़ हो गई है।
समुद्र तल से 914 मीटर की ऊंचाई पर पश्चिमी घाट की पहाड़ियों में स्थित सबरीमाला मंदिर पठानमथिट्टा जिले के पांबा से चार किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
रजस्वला महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी लगाने वाले इस मंदिर पर पांबा से पैदल चलकर ही पहुंचा जा सकता है।