राष्ट्रीय
गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में लगेगा अतिरिक्त शयनयान कोच
लखनऊ, 12 दिसंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने मंगलवार को बताया, प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन एक जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ी में अतिरिक्त कोच लगाएगा। अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गई है, जिससे यात्रियों को इसका तत्काल लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि निर्णय के तहत 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 13 दिसंबर को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच और वापसी में 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में 15 दिसंबर को सिकंदराबाद से शयनयान श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा।