राष्ट्रीय
ठंड बढ़ने के कारण भोपाल के स्कूलों का समय बदला
भोपाल, 12 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में ठंड के बढ़ते असर के कारण राजधानी भोपाल के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के समय में मंगलवार से बदलाव कर दिया गया है। अब विद्यालय सुबह साढ़े आठ बजे से खुलेंगे। यह क्रम 31 जनवरी तक चलेगा।
जिलाधिकारी सुदाम पी. खांडे ने सोमवार को एक आदेश जारी कर राजधानी के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों का समय मंगलवार से बदल दिया है। अब राजधानी के विद्यालय साढ़े आठ बजे से खुलेंगे।
ज्ञात हो कि राजधानी के तापमान में पिछले दिनों आई गिरावट से ठंड का असर बढ़ा है। इसी को ध्यान में रखकर जिलाधिकारी ने विद्यालयों का समय बदला है। जिलाधिकारी खांडे ने जिला शिक्षाधिकारी धर्मेंद्र शर्मा को निर्देश दिया है कि अब सभी विद्यालय इसी समय पर खुलने चाहिए और इस पर नजर रखी जाए।