राजीव धवन ने ‘अपमान’ को वजह बताकर वकालत छोड़ी
नई दिल्ली, 11 दिसंबर (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने सोमवार को अपमान का आरोप लगाते हुए प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा को पत्र लिखकर बताया कि वह वकालत नहीं करेंगे। राजीव धवन ने यह आरोप प्रधान न्यायाधीश द्वारा कुछ वरिष्ठ वकीलों के आचरण को लेकर की गई आपत्ति के कुछ दिनों बाद लगाया है।
प्रधान न्यायाधीश मिश्रा ने बीते सप्ताह दिल्ली सरकार की याचिका व अयोध्या मामले पर निष्कर्ष को लेकर हो रही सुनवाई के दौरान कुछ वरिष्ठ वकीलों के आचरण पर जोरदार आपत्ति जताई थी।
प्रधान न्यायाधीश के कार्यालय को भेजे गए पत्र में धवन ने कहा है, दिल्ली मामले में अपमानजनक अंत के बाद मैंने अदालत में वकालत छोड़ने का फैसला किया है।
धवन ने अपने पत्र में प्रधान न्यायाधीश को लिखा, आप हमें दिए गए सीनियर गाउन को वापस लेने के हकदार हैं, हालांकि इसे अपनी याद के लिए रखना चाहता हूं।