अन्तर्राष्ट्रीय

भारी बर्फबारी से ब्रिटेन में उड़ानें रद्द

लंदन, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| ब्रिटेन में सोमवार को भारी बर्फबारी के चलते दर्जन भर उड़ाने रद्द हो गईं और अन्य परिवहन भी बाधित हुए, जिसके चलते स्कूल भी बंद रहे।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे ने कहा कि दर्जनभर उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग हवाईअड्डे ने भी सात उड़ानें रद्द कर दीं, जबकि मैनचेस्टर ने 13 उड़ानें रद्द की।

कई राजमार्ग रविवार से बंद पड़े हैं, खासकर मध्य इंग्लैंड और वेल्स में, जहां सबसे ज्यादा बर्फबारी हुई और कई जगहों पर 30 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई।

कुछ ग्रामीण इलाकों में तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे तक पहुंच गया, जिसके चलते इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

ब्रिटिश मंीडिया ने बताया कि सोमवार को इंग्लैंड और वेल्स के सैकड़ों स्कूल बंद रहे।

बर्फबारी के चलते कुछ ट्रेन सेवाएं विशेष रूप से इंग्लैंड के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में प्रभावित हुईं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close